धारः सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत के कई मामले अब तक आपने देखे होंगे. जहां लोगों से कामकाज के बदले सरकारी लोग रिश्वत लेते हैं. लेकिन आज हम आपको रिश्वत का एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. रिश्वत से जुड़ा यह मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है.
पंचायत सचिव ने ली 100 रुपए की रिश्वत
दरअसल, धार जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पंचायत सचिव एक हितग्राही से 100 रुपए की रिश्वत मांगता नजर आ रहा है. लेकिन हितग्राही ने उसे 50 रुपए दिए तो वह 100 रुपए के लिए गिड़गिड़ाने लगा. वीडियो में सुना जा सकता है कि पंचायत सचिव हितग्राही से कहता है कि 50 रुपए में काम नहीं होगा. इसलिए 100 रुपए दो. बाद में मजबूरी में उस हितग्राही ने पंचायत सचिव को 100 रुपए दे दिए.
समग्र आईडी ट्रांसफर कराने के बदले ली रिश्वत
मामला धार जिले की जनपद पंचायत बाग के ग्राम पंचायत बरखेड़ा का बताया जा रहा है. बरखेड़ा के पंचायत सचिव के पास एक ग्रामीण अपनी समग्र आईडी ट्रांसफर करवाने के लिए पहुंचा था. लेकिन इस काम के लिए सचिव बन सिंह सोलंकी ने 100 रुपए की रिश्वत मांगी. पंचायत सचिव ने कहा कि अगर 100 रुपए की रिश्वत नहीं देगा तो उसका काम नहीं हो पाएगा. हितग्राही ने काफी देर तक कहा कि वह 50 रुपए में ही उसकी आईडी ट्रांसफर कर दे. लेकिन पंचायत सचिव 100 रुपए की मांग पर अड़ा रहा.
अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद यह पूरा मामला धार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचा. अधिकारियों ने मजदूर हितग्राही से 100 रुपए की रिश्वत लेने वाले ग्राम पंचायत बरखेड़ा के सचिव बन सिंह सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. हालांकि Zee mpcg इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यह सब काम करना पंचायत सचिव की जिम्मेदारी होती है. लेकिन वह इतने से काम के लिए 100 रुपए की रिश्वत ले रहे हैं.