मुंबई । टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ 2009 में शुरू हुए सबसे पसंदीदा और फेमस शो में से एक है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे और आशा नेगी जैसी शानदार स्टार कास्ट थी, जो अब शो में अपने नए रोल्स के लिए जाने जाते हैं। हालांकि शो कुछ साल पहले ऑफ-एयर हो गया लेकिन पुरानी यादें और फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। इसी को याद करते हुए आशा नेगी ने अपनी पुरानी यादें शेयर की हैं।
आशा नेगी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं। अक्सर आशा अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह अपने घायल कर देने वाले लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने में कभी असफल नहीं होती हैं। चाहे वह पारंपरिक कपड़े हों या फिर वेस्टर्न, आशा इसे स्टाइल और फैशन के साथ पहनती हैं।
आशा ने दिखाई पूर्वी देशमुख की यादें
पूर्वी देशमुख का रोल करने वाली आशा नेगी ने अपने कैरेक्टर का एक फैन द्वारा बनाया गया वीडियो शेयर किया है जो आपको पुरानी यादों में गुम करा देगा और पुराने दिनों की ओर ले जाएगा। आशा को ज़ी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में पूर्वी देशमुख किर्लोस्कर और ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ ‘बारिश’ में गौरवी करमरकर की भूमिका के लिए जाना जाता है।
शो में मिले ऋत्विक और हुआ प्यार
उसी शो में आशा की मुलाकात उनके प्यार से हुई थी। ऋत्विक और आशा की मुलाकात उनके शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, यह उनके लिए पहली नजर का प्यार नहीं था। सेट पर काफी समय बिताने के बाद ही उनकी दोस्ती कुछ और बढ़ी और उन्होंने 2013 में डेटिंग शुरू कर दी। उनके रिश्ते के सामने आने के कुछ महीनों बाद, ऋत्विक और आशा ने डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में भाग लिया और जीत हासिल की।