इंदौर । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वहीं उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने कई गाइडलाइन जारी की है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर 29 से 30 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में चिन्हित स्थानों पर ड्रोन, पैराग्लाइडर, गर्म हवा के गुब्बारे और ऐसी अन्य वस्तुओं के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

बीजेपी एमपी चुनाव की तैयारियों में जुटी
मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी तैयरियों में जुट गई है। इसी के तहत अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए शनिवार और रविवार को भोपाल और इंदौर का दौरा करेंगे।

इंदौर के एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “शहर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कंपाउंड में भाजपा कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र में एक होटल के 3 किमी के दायरे में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 के तहत ड्रोन, पैराग्लाइडर, गर्म हवा के गुब्बारे और अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि ऐसी उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध का आदेश इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा जारी किया गया है। हालांकि ये प्रतिबंध कमर्शियल विमानों पर लागू नहीं होगा।

वहीं गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अमित शाह का रविवार को इंदौर का दौरा करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि वह कनकेश्वरी गरबा मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली भी जाएंगे।

दो दिन पहले भी मध्य प्रदेश के दौरे पर थे अमित शाह
बता दें कि दो दिन पहले भी अमित शाह भोपाल के दौरे पर थे। अमित शाह ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक किया था। भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में अमित शाह ने करीब 3 घंटे तक बैठक की और चर्चा की। यह बैठक रात करीब 8 बजे शुरू हुई थी और आधी रात तक चली थी।