बिग बॉस 16 के फिनाले से एक हफ्ते पहले ही सुम्बुल तौकीर खान एविक्ट हो गई हैं। उनका जाना जहां फैन्स को खल रहा है। वहीं, उनका परिवार बेहद खुश है। इधर, घर में टॉप 6 कंटेस्टेंट विनर बनने की रेस में आगे बढ़ रहे हैं। जैसा कि प्राइज मनी वाले टास्क में अन्न की बर्बादी करने की वजह से इन्हें राशन नहीं दिया गया था। अब उसी को कमाने के लिए बिग बॉस ने एक और मौका दिया। हालांकि इस दौरान भी घरवाले आपस में ही भिड़ते नजर आए। अर्चना गौतम ने अपनी टांग अड़ानी बंद नहीं की।
बिग बॉस 16 के 5 फरवरी वाले एपिसोड में घरवालों को एक-दूसरे को योगदान के तराजू में तौलना था। जिसका ज्यादा योगदान होता वो 1 नंबर पर जाता और जिसका कम होता वो 6वें नंबर पर पहुंचता। शिव ठाकरे ने जहां शालीन भनोट का नाम लिया और वजह दी कि वह आज की तारीख में भी कंफ्यूज हैं। उन्होंने अपनी पर्सनालिटी दिखाई नहीं। इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया भी शालीन का नाम लेती हैं। शालीन फिर शिव का नाम लेकर बोलते हैं- मेरे लिए शिव है क्योंकि उसकी खुद की बुद्धि और सोच इस शो में कम निकली है।
शिव ठाकरे से शालीन ने कहा- माफ करो
शिव ठाकरे अपने आपको डिफेंड करते हैं। कहते हैं अगर मेरी सोच नहीं होती तो मैं यहां तक पहुंचता ही नहीं। लेकिन कुछ लोग हमारे पास आते रहे। हाथ जोड़कर… मैं उन्हें हकालता रहा कि तुम फेक हो तुम फेक हो। लेकिन उसके बावजूद भी आते रहे। इसके बाद शालीन ने कहा- मुझे माफ करो। मुझे आपकी दया नहीं चाहिए। मैं टॉप 6 में हूं। शिव इसके बाद अर्चना का नाम लेते हैं। और उनको चौथा नंबर देते हैं। इस पर अर्चना बिफर जाती हैं।
अर्चना गौतम और निमृत की हुई बहस
अर्चना कहती हैं कि वह चौथे पर नहीं बैठेंगी। वह खुद को नंबर एक पर मानती हैं। इसके बाद स्टैन और निमृत उनके पीछे पड़ जाते हैं। निमृत तो उन्हें बैल बुद्धि भी कह देती हैं। बोलती हैं कि समझ नहीं आ रहा है कि क्या ये राशन का सवाल है? फिर अर्चना ने कहा- मैं अपने आपको गिराकर ये नहीं करूंगी। निमृत चौथे नंबर के लिए अर्चना का नाम लेती हैं और वजह बताती हैं कि वह फेक चीजें कैमरे के लिए करती हैं वो भी एक रियलिटी शो में जो कि सही नहीं है। एमसी स्टैन भी अर्चना का ही नाम लेते हैं। अर्चना कहती हैं कि मेरी मेहनत है, मुझे पता है ना। प्रियंका कहती हैं कि अपने आप को साबित करने के लिए दूसरों को भूखा मारेंगे?
शेखर सुमन ने घरवालों को दिए नायाब अवॉर्ड
अर्चना गौतम को गर्म तवा, प्रियंका को टांग अड़ाना, शालीन भनोट को फटा ढोलक, शिव और स्टैन को दोस्ती का अवॉर्ड मिला। वहीं, निमृत कौर को कैप्टन का अवॉर्ड मिला।
बिग बॉस एंथम से हुई घरवालों की सुबह
शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी ने जहां सेम स्टेप करके अपने दिन की शरुआत की। वहीं, बाकी घरवाले फॉर्मैलिटी के लिए इस एंथम को गाते हुए नजर आए। इसके बाद एमसी स्टैन, शिव और निमृत के साथ बैठकर शालीन भनोट की बुराई की। उनकी हरकतों के बारे में चुगली की। इसके बाद शालीन माहिम के साथ समय बिताते हुए दिखाई दिए। उनके साथ उन्होंने नाश्ता किया।
बिग बॉस ने घरवालों को दिया राशन
बिग बॉस ने घरवालों को थोड़ा राशन दिया, जिसके बाद निमृत और अर्चना ने बिग बॉस को थैंक यू कहा। फिर अर्चना ने पाउडर रूम में निमृत से कहा कि उन्होंने जानकर नहीं किया शिव के साथ इसलिए वह उसका सारा काम करेंगी। वह बाथरूम में जाती हैं और उसे साफ करने लगती हैं। कहती हैं कि वह शिव को और तकलीफ में नहीं देख सकती हैं। वहीं, शालीन कहते हैं कि अंत में भी इन्हें ड्रामा चाहिए।
घरवाले कर रहे हैं पैकिंग
12 फरवरी को फिनाले होना है, उसके पहले ही घरवाले अपना सामान पैक कर रहे हैं। घरवाले अपना कुछ सामान अपने पास रखेंगे और बाकी भेज देंगे।
अर्चना गौतम करना चाहती हैं पछतावा
शिव ठाकरे की आंख के साथ उन्होंने जो किया, उसके लिए अर्चना गौतम पछतावा करना चाहती हैं। इसके लिए वह शिव ठाकरे के काम करना चाहती हैं। वह झाडू लगाने के लिए कहती हैं। साथ ही पॉट भी साफ करने के लिए कहती हैं।
प्रियंका और अर्चना में हुई बहस
टास्क में चेहरे पर आई चोटों से परेशान प्रियंका को अर्चना ने एक दवा लगाने के लिए कहा। लेकिन प्रियंका ने ये बात नहीं मानी। दोनों में इसी बात को लेकर बहस हो जाती है। प्रियंका कहती हैं कि ये डॉक्टर है क्या जो बता रही है।
घरवालों को मिला राशन टास्क
बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें राशन कमाने का मौका मिला। इन सभी को रैंक करना था। नंबर वन पर उसे खड़ा होना था जो इस शो को जितने के सबसे ज्यादा लायक है और 6 पर वो जो सबसे कम लायक है। 6 बार बजर बजेगा। हालांकि इस दौरान 7 स्टेप बनाए गए थे, जिसमें कॉमन राशन रखा था।
घरवालों ने दिया एक-दूसरे का नाम
6वें नंबर के लिए अर्चना, शालीन ने निमृत का नाम लिया और कहा कि उनका व्यक्तित्व नहीं दिखाया। सिर्फ मंडली के सहारे आईं। पुतले की तरह खड़ी रहीं। वहीं, प्रियंका ने एमसी स्टैन का नाम लिया। शिव ने शालीन का नाम लिया। कहा कि सबने अपनी पर्सनालिटी दिखाई लेकिन शालीन का नहीं दिखा। 6वें नंबर पर शालीन चले जाते हैं।
पांचवे नंबर पर आईं निमृत कौर
नंबर 5 पर अर्चना ने निमृत का नाम लिया और फिर तर्क दिया। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस होती है। इसके बाद शालीन भी निमृत का नाम लेते हैं और कारण बताते हैं कि उनको वेकअप कॉल मिल रहे थे लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं आया। प्रियंका ने स्टैन का नाम लिया। शिव भी निमृत का नाम लेते हैं। निमृत ने अर्चना का लिया और स्टैन ने प्रियंका का नाम लिया।
चौथे नंबर पर जाने से अर्चना अड़ीं
अर्चना गौतम ने चौथे नंबर के लिए स्टैन का नाम लिया कि उन्होंने आधा सीजन घर जाने की बात कहकर निकाल दिया। प्रियंका ने भी स्टैन का नाम दिया। शालीन भनोट ने शिव का नाम दिया। इसके बाद दोनों में बहस हो जाती है। शिव ने अर्चना का नाम लिया। निमृत ने भी अर्चना का नाम लिया। स्टैन ने भी अर्चना का नाम लिया लेकिन अर्चना ने चौथे नंबर पर जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो पहले नंबर को डिजर्व करती हैं। वह नहीं गईं। और कार्य रद्द हो गया।
बिग बॉस ने कार्य किया रद्द
अर्चना गौतम की वजह से राशन टास्क रद्द हो गया। इसके बाद सभी घरवालों ने अर्चना को छेंक लिया। उधर, शालीन भनोट, शिव की बातों से आहत हो जाते हैं और कहते हैं कि आखिरी समय पर भी सब छीछालेदर कर रहे हैं।