भोपाल। नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख के पहले गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात भाजपा के दिग्गज नेताओं और नगर निगमों में पार्षद पद की राजनीति करने वालों के लिए रतजगे में बीती। इसके बाद कई बड़े शहरों में टिकट का ऐलान शुक्रवार की सुबह से होने लगा और रात तक सभी नगर निगमों के पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा। शहरी राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले पार्षद पद के टिकट घोषित होने का इंतजार दावेदारों के साथ शहरवासियों को भी है।
पार्षद पद के लिए सबसे अधिक खींचतान इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर नगर निगम में रही। ग्वालियर को छोड़ बाकी नगर निगमों के लिए संभागीय समितियों के समक्ष मंजूरी के लिए आए नामों के पैनल रात में बार-बार बदलते रहे। इसी कारण सूची जारी होने में विलंब होता चला गया। सूत्रों का कहना है कि संभागीय समिति की बैठक के बाद जिन नामों पर एक राय बनी, उनका टिकट तय हो गया लेकिन जिन वार्डों में दावेदारों पर एकमत नहीं बना है, उन्हें प्रदेश संगठन के पास पैनल के साथ भेजा गया है जिसकी पड़ताल के बाद इसे स्वीकृति देने का काम किया जा रहा है।
ग्वालियर में संभागीय समिति की बैठक आज
ग्वालियर में वार्ड पार्षद के टिकट के लिए संभागीय समिति की बैठक शुक्रवार को हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए समिति में शामिल नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। उधर ग्वालियर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामांकन भराने के लिए वहां पहुंच रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस दौरान वहीं रहेंगे। ऐसे में पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में ग्वालियर के पार्षदों के टिकट बंटेंगे।
उज्जैन, बुरहानपुर के टिकट घोषित
संभागीय समिति के अनुमोदन और प्रदेश संगठन की सहमति के बाद बुरहानपुर और उज्जैन नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। छिंदवाड़ा नगर निगम के भी कैंडिडेट घोषित होने की सूचना है। इसके अलावा कटनी, रतलाम, खंडवा, मुरैना, सिंगरौली नगर निगम के प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन चल रहा है। सिर्फ सतना जिला ही ऐसा है जहां नगर निगम और नगर पालिका व नगर परिषदों के लिए टिकट घोषित किए जा चुके हैं। प्रदेश के कई बड़े नगर पालिकाओं का टिकट भी अभी घोषित होना बाकी है।