सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अभी हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ऐश्वर्या शर्मा के पति और टेलीविजन के फेमस अभिनेता नील भट्ट अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं। नील भट्ट ने बताया कि विक्की जैन को गंजेपन की समस्या है जिसकी वजह से वह विग यूज करते हैं।

नील भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

टेलीविजन के फेमस अभिनेता नील भट्ट ने बिग बॉस 17 के घर में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नील भट्ट देश में शनि आर्य और अरुण श्री कांत से बातचीत करते हुए कहा कि, विक्की जैन को हेयरलाइंस और गंजेपन की समस्या है। इसी वजह से वह विग यूज करते हैं। विग को सिर के ऊपर चिपकानी पड़ती है जिसके लिए हर दो हफ्ते में ग्लू लगाना पड़ता है। जो नैचुरल बाल आ रहे हैं उसे भी हटाना पड़ता है।’ नील भट्ट के इस खुलासे से बिग बॉस के घर में हड़कंप मच गया।

अंकिता- विक्की की अक्सर देखने को मिलती है लड़ाई

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई बिग बॉस के घर में अक्सर देखने को मिलती है। फैंस को लगता था कि अंकिता और विक्की की रोमांटिक जोड़ी इस शो में देखने को मिलेगी हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ दोनों अक्सर लड़ाई करते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पापुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है।