नई दिल्ली । बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे ने आज टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अंकिता बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अंकिता शो से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रही हैं। ऐसे में कई बार वो सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। बीते दिनों अंकिता अपने एक डांस वीडियो को लेकर ट्रोल हुई थीं, वहीं, अब अपने कपड़ों की वजह से। अंकिता, जिन कपड़ों में मंदिर गईं उसे देखकर फैंस काफी भड़क गए।
शॉर्ट्स पहन मंदिर पहुंची अंकिता तो भड़के यूजर्स
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अंकिता हाथ में पट्टी बांधे हुए अपनी कार की तरफ आती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने टीशर्ट और शॉर्ट्स हुए थे। वहीं, उनके हाथ में फ्रैक्चर देखकर पैप्स बार-बार उनसे पूछते हैं कि हाथ में क्या हुआ। पैप्स को देखकर अंकिता जल्दी से अपनी कार में बैठ जाती हैं और खुद को कैमरे से छुपाने की पूरी कोशिश करती हैं। वो हंसते हुए कहती हैं कि यार मंदिर आई थी। एक पैप ने पूछा कि ‘हाथ में क्या हुआ?’ तो अंकिता ने कहा, ‘फ्रैक्चर हो गया है, चोट लग गई थी।’ ये कहते हुए वो वहां से निकल जाती हैं।
शॉर्ट्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अंकिता
अंकिता लोखंडे का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने अंकिता के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया। यूजर्स को अंकिता का शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाना पसंद नहीं आया। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘हाथ में फ्रैक्चर…विक्की से लड़ाई की होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए आपको कि मंदिर में शॉर्ट्स पहनकर आई हैं।’ एक ने कहा, ‘मंदिर आने के लिए कुछ और कपड़े नहीं मिले थे।’ एक दूसरे ने लिखा, ‘हेयर स्टाइल जम रही है।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर हैं।