‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 2021 में हुई थीं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे को काफी सालों से डेट किया इसके बाद इन्होंने शादी की। वही 10 अप्रैल को एक साथ रहने के 7 साल पूरे होने पर अंकिता लोखंडे ने जश्न मनाया है। जिसका वीडियो अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह अपने पति को सरप्राइज देती हुई नजर आ रही हैं।
पति को सरप्राइज देती नजर आई अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि विक्की जैन घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे है। जैसे ही वह सुंदर सजावट देखते हैं तो चौंक जाते हैं। वीडियो के अंत में दोनों एक साथ आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी शादी का वीडियो फिर से देखे अपनी यादों को ताजा करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,”हमारी पहली डेट को 7 साल हो गए हैं… और किसी तरह अभी भी ऐसा लगता है जैसे यह पहला दिन है। बहुत सारी पहली चीज हुई और अगनितयादें अपना खुद का घर बनाना और इस दौरान अंतहीन हंसी…।’
दादी बनना चाहती है विक्की जैन की मां
आपको बता दे अभी हाल ही में विक्की जैन की मां और अंकिता लोखंडे की सास ने दादी बनने की इच्छा जताई थी। इसके बाद से कयास लगाया जा रहे थे कि अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट है। खाना क्या अभी तक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी बिग बॉस में धमाल मचा चुकी है।