नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के बाद अब एनसीबी का शिकंजा एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर कसता नजर आ रहा है। ड्रग्स केस में एनसीबी की ओर से तलब किए जाने पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे पूछताछ के लिए उसके दफ्तर पहुंची हैं। आज सुबह ही एनसीबी की एक टीम अनन्या पांडे के घर पर पहुंची थी।

  यही नहीं टीम ने इसके बाद शाहरुख खान के बंगले मन्नत पहुंचकर उनकी मैनेजर से आर्यन खान के बारे में जानकारी मांगी। इसके अलावा शाहरुख खान से कहा गया कि यदि उनके पास बेटे की कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद है तो उसे सौंप दें। बता दें कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है। 

  दरअसल, आर्यन खान मामले में एनसीबी को अनन्या का नाम व्हाट्सऐप चैट मिला है। व्हाट्सऐप चैट में अनन्या का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने उनके घर रेड डाली थी। अनन्या पांडे को कथित तौर पर एनसीबी टीम ने दोपहर 2 बजे उनके कार्यालय में बुलाया था। 

  इस बीच शाहरुख के घर ‘मन्नत’ पहुंचने के बाद उठ रहे सवालों पर भी एनसीबी ने सफाई दी है। एनसीबी ने आधिकारिक बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि शाहरूख खान के घर पर कोई सर्च ऑपरेशन या छापेमारी नहीं की गई। एनसीबी की टीम को प्रक्रिया से जुड़े कुछ दस्तावेज चाहिए थे, जिसके लिए शाहरुख खान के घर अधिकारी पहुंचे थे। 

  वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर एनसीबी ने कुछ भी नहीं कहा है। मलिक ने गुरुवार को ही यह आरोप लगाया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केंद्र सरकार ने खासतौर पर समीर वानखेड़े को एनसीबी भेजा था। मलिक ने कहा कि सिर्फ चैट के आधार पर बॉलीवुड जगत के साथ एनसीबी खेल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *