बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी रहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) CTRL में नजर आने वाली है। CTRL फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे काफी अच्छा रिस्पांस पब्लिक से मिल रहा है। बॉलीवुड की हसीना अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को फेमस अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ कंपेयर किया जा रहा है जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने खुद अपना रिएक्शन दिया है।
आलिया को लेकर क्या बोली अनन्या
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे (Ananya Pandey) के कई फैंस उनकी तुलना फेमस अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ कर रहे हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान जब अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की तुलना आलिया भट्ट के साथ की गई तब उन्होंने इस पर बयान देते हुए आलिया भट्ट की खूब तारीफ की है। अनन्य पांडे ने कहा “मुझे लगता है कि आलिया बहुत अच्छी हैं। यह बहुत बड़ी तारीफ है कि लोग ऐसा सोचते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आलिया ने जो किया है, मैं उसे छू भी नहीं सकता।”
4 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड की हसीना अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को देखने के लिए उनके फैंस के सभी से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपनी एक्टिंग का जलवा CTRL फिल्म में दिखने वाली है अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म CTRL 4 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इससे पहले अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने ड्रीम गर्ल 2 फिल्म में तहलका मचाया था ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) आयुष्मान खुराना के साथ एक्टिंग करती हुई नजर आई थी।