नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। परिवार में नए सदस्य के स्वागत के लिए अंबानी निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं, ढोल नगाड़ों के साथ अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को लेने के लिए फूलों से सजी Rolls Royce कार से अपनी बारात लेकर जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पर पहुंच गए हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए अंबानी फैमिली ने खास इंतजाम किए हैं। इस शादी में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आध्यात्मिकता, भारतीय लोक कला, शिल्प कौशल और संगीत की झलक देखने को मिलेगी और साथ में और भी बहुत कुछ खास होगा। दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को लेने एंटीलिया से वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं।

मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की पहली फोटो सामने आई है। पिंक लहंगे में श्लोका खूबसूरत लगीं। सज धजकर तैयार पूरी फैमिली ने दूल्हे अनंत संग पैप्स को पोज दिए। अनंत गोल्डन शेरवानी में हैंडसम लगे। नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर Ranghaat घाघरा पहना।

फूलों की चादर से सजी अनंत की कार मेन अट्रैक्शन रही। ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ अनंत एंटीलिया से जियो वर्ल्ड सेंटर के रवाना हुए। उनके साथ परिवार के खास लोग और बाकी बाराती भी निकले। सोशल मीडिया पर वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। एंटी‍ल‍िया से VVIP बाराती और परिवार के लोग भी वेन्यू पर पहुंच रहे हैं। वेन्यू पर पहुंचते ही अंबानी फैमिली एक साथ नजर आईं। उन्होंने बाहर खड़े पैप्स को निराश नहीं किया और पूरे परिवार ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई। अनंत की Rolls Royce कार को रेड एंड व्हाइट फूलों की चादर से सजाया है। बाकी फैमिली गाड़ियों को भी फूलों से डेकोरेट किया गया है।