मध्य प्रदेश के मऊगंज जिला मुख्यालय के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 27 साल मंजू साकेत का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खलिहान में फसल थ्रेसिंग का कार्य कर रहे थे। मृतका का देवर और भतीजी घर लौटे तो यह भयावह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घटना के बाद रविवार को पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज किए और पोस्टमॉर्टम कराया। इस पूरे घटनाक्रम ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए और उसके पांव में लिखा एक भावुक सुसाइड नोट मिला। इसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए। नोट में लिखा था कि देवर उसे गंदी नजरों से देखता था और धमकी भी देता था।
उसने अपने पांव में लिखे सुसाइड नोट में लिखा कि जब से मेरी मम्मी दुनिया छोड़कर गई है, तब से मैं तुमको अपनी मम्मी पापा ही मानी हूं। तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते थे। तुम्हारा भाई बहुत गंदा है। वह मुझे गंदी नजर से देखता है। जब मैं कुछ बोलती हूं तो झगड़ा करता है। मैं सोची कि मैं तुमसे बता दूं, लेकिन मैं तुमसे नहीं बता पाती थी। मुझे लगता था कि तुम कहीं कुछ कर ना लो, इसलिए नहीं बताती थी। मैं तो जा रही हूं इस दुनिया से मगर अंकुश को छोड़ना मत।
वह परिवार की प्रतिष्ठा और भावनाओं के डर से यह बात किसी को नहीं बता पाई थी। मृतका के भाई गोविंद साकेत ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। उन्होंने सास, ससुर और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना न पुलिस को दी गई थी और न ही परिवार को समय पर जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।