इंदौर। सालों बाद इंदौर आए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ पर इंदौर के लिए कामना की कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ ही इंदौर सबसे स्वस्थ शहर भी बने। आज सुबह ही अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और अनिल अंबानी के साथ इंदौर के एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे थे। वे यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ के मौके पर इंदौर में बोल रहे थे। इस मौके पर अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी भी मौजूद थी।

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ पर बच्चन परिवार के अलावा अंबानी परिवार, बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता, उनकी पत्नी रेखा मेहता और इंदौर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अस्पताल का फीता काटने के बाद अतिथियों ने इस सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इंदौर के निपानिया क्षेत्र में बीसीएम ग्रुप इस हॉस्पिटल का संचालन करेगा। अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन अन्य शहर की तारीफ की और कहा कि वे कामना करते हैं कि इंदौर जिस तरह भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतता आया है। उसी तरह स्वस्थ शहर भी बने।

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन टीना अंबानी ने इंदौर के साथ ही मुंबई और अन्य शहरों के अस्पतालों का ब्यौरा दिया। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी इस मौके पर वर्चुअली जुड़ी और अस्पताल के शुभारंभ पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वर्चुअली रूप से जोड़कर शुभकामनाएं दी।