जबलपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जबलपुर प्रवास की शुरुआत गोंडवाना राज्य के नायकों राजा शंकरशाह, कुंअर रघुनाथ शाह को नमन कर की। आदिवासी सियासत के केंद्र में रहने वाले गोंड राजाओं के बलिदान दिवस पर उनकी मालगोदाम चौक स्थित प्रतिमा पर भाजपा ने भव्य आयोजन किया। 8 घंटे के प्रवास में अमित शाह 6 कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इससे पहले डुमना एयरपोर्ट पर बीएसएफ के विमान से पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह सहित भाजपा दिग्गजों ने किया।
अमित सशाह का स्वागत करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके आने के पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे, वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दो दिन पहले से ही जबलुपर पहुंच कर समूचे आयोजन की कमान संभाल ली थी। शाह गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करने के बाद गैरीसन ग्राउंड पहुंचे जहां महाकोशल सहित प्रदेश के अनेक जिलों से आए आदिवासियों की सभा आयोजित की गई थी। गोंडवाना राज्य के नायकों के बलिदान दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित लोकसभा में मुख्य सचेतक राकेश सिंह,केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, रामेश्वर तेली, प्रहलाद सिंह पटैल, राज्य सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा,खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, जनजातीय मंत्री मीना सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया उपस्थित थे।
पूर्वान्ह बीएसएफ के वायुयान से डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दोपहर करीब एक घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। केंद्रीय गृहमंत्री तीन बजे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंच कर नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने उज्जवला -2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे। वे साढ़े चार बजे से शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित संसदीय क्षेत्र जबलपुर के भाजपा बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करेंगे। शाम छह बज कर दस मिनट पर श्रीनरसिंहमंदिर शास्त्री ब्रिज पहुंचेंगे। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ पहुंच कर आचार्यश्री विद्यासागर से आर्शीवाद लेंगे। उसके बाद शाम साढ़े सात बजे डुमना विमानतल पहुंच कर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।