मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर अपने कातिलाना हुस्न से तहलका मचाती रहती हैं। वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं लेकिन अब अमीषा पटेल ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसे देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं। वीडियो को खूब लाइक किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीषा पटेल बिकिनी पहनकर पूल में उतरी हैं। वह पानी में डुबकी लगाकर ऐसे अंदाज में बाहर निकलती हैं जिस पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं। उन्होंने कैमरे के सामने बेहद बोल्ड पोज दिया है जिससे इंटनरेट पर गदर मच गया है. वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं.
अमीषा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिस पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, पानी में लगा गई आग। दूसरे ने कमेंट किया, हॉट मेरी ड्रीम क्वीन. किसी ने लिखा, हद से ज्यादा हॉट. इसके अलावा हजारों यूजर्स ने फायर इमोजी शेयर करते हुए अमीषा को कॉम्प्लिमेंट दी है।
गौरतलब है कि अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ के लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2001 में रिलीज फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फैंस को उनकी ये फिल्म बहुत पसंद आई थी। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमीषा की ये फिल्म भी कमाल की होगी। बता दें कि उनकी ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.