Amazon India की नए साल की सबसे बड़ी पहली सेल शुरू हो चुकी है। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई इस सेल में आज केवल चुनिंदा लोग ही शॉपिंग कर सकेंगे और बाचे हुए यूजर्स के लिए यह सेल कल यानी 19 जनवरी से शुरू होगी। जो लोग इस सेल का आज दोपहर से ही एक्सेस कर सकेंगे उनमें वो यूजर्स शामिल हैं जो Amazon Prime Members हैं। आज दोपहर शुरू हुई इस सेल में हर बार की तरह इस बार भी Amazon की तरफ से ढेर सारे डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

सेल के दौरान यूजर्स Smartphones, Electronics, Fashion के अलावा होम अप्लायंसेस पर भी धमाकेदार डिस्काउंट का फायदा ले सकेंगे। स्मार्टफोन्स की बात करें तो कुछ मॉडल्स पर यह 40 प्रतिशत तक होगा वहीं कुछ को यूजर्स अब तक के Lowest Price पर खरीद सकेंगे। जिन ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा उसमें Xiaomi, One Plus, Samsung M30s और Apple iPhone XR शामिल हैं।

स्मार्टफोन्स पर यूजर को 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलने वाला है।

OnePlus 7T जो 37,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध था उसे 34,999 रुपए में खरीद सकेंगे। वहीं Galaxy M30s को जो 13,999 रुपए में मिल रहा था उसे 12,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Electronics, Laptop, Camera, LED TV, Bluetooth Speaker पर आपको 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।

वाटर प्यूरीफायर्स, मिक्सर, गीजर्स, गैस स्टोव्ह और दूसरे किचन अप्लायंसेस पर भी 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

फैशन की बात करें तो अपेरल्स पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने वाला है वहीं स्मार्टवॉच, फुटवेयर और स्पोर्ट्सवेयर पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।

सेल के दौरान यूजर्स को पुराने अप्लायंसेस और प्रोडक्ट्स के बदले अच्छा एक्सचेंज ऑफर मिलेगा और इसके बाद 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और माइक्रोवेव खरीद सकेंगे।

रोजमर्रा की चीजों पर आपको 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा।

बच्चों की किताबों, खिलौनों और गेम्स पर 70 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

Amazon के होम ब्रांड्स्, पर 65 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकेगा।

इन सारे डिस्काउंट्स और ऑफर्स के अलावा आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा ले सकेंगे वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *