लखनऊ। प्रबुद्ध वर्ग सम्मलन  के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों से बड़ा वादा किया। लखनऊ के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 2022 में अगर उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है, तो वे न सिर्फ किसानों की आय दोगुनी करेंगी, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपे गए तीनों काले कानून भी यूपी में लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने बीजेपी पर किसानों के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आय दोगुनी करने का वादा कर किसानों का वोट लिया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।

  लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोट लेने के लिए बीजेपी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन किसानों पर तीन काले कानूनों को लाद दिया। किसान पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे है। 500 से ज़्यादा किसानों की मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन सरकार के कानों पर कोई जूं नही रेंगी। हरियाणा में तो डीएम ने किसानों का सिर फोड़ने तक की बात कही। लाठीचार्ज में एक किसान की मौत भी हो गई। हमारी सरकार में हमने किसानों की आय दोगुनी की थी। 2012 से 2017 तक 5 साल में गन्ना किसानों के पैसे में मामूली सी बढ़ोतरी की। 2017 से 2021 तक बीजेपी ने किसानों के साथ कोई काम नहीं किया। बसपा की सरकार बनने पर किसानों की आय दोगुनी की जाएगी और तीनों काले कानूनों को यूपी में कभी लागू नहीं होने दिया जाएगा। मायावती ने आगे कहा कि 2022 में एक आयोग गठित किया जाएगा और शिक्षकों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। सरकारी संस्कृति विद्यालयों में सरकारी मदद न मिलने के कारण विद्यालय बंद होने की कगार पर है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि ‘मैं उनसे ये पूछना चाहती हूं कि अगर हिन्दू और मुसलमानों का डीएनए एक ही है, तो आरएसएस मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *