बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं. वहीं, ये बात तो हम सभी जानते हैं कि रणबीर और आलिया की उम्र में 10 साल का फासला है. जहां आलिया की उम्र इस वक्त 28 साल है तो वहीं, रणबीर कपूर 38 साल के हो चुके हैं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने अपनी शादी को लेकर बात की और बताया था कि वो पहले इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती थीं.
दरअसल, आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पहले सोचती थी कि मुझे सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान देना है और 30 की उम्र से पहले शादी नहीं करनी. मगर अब मेरी सोच थोड़ी बदल गई है. पहले में ऐसा इसलिए सोचा करती थी क्योंकि उस वक्त तक में राइट पर्सन से नहीं मिली थी’.आलिया भट्ट ने आगे कहा कि,’जब आप सही इंसान से मिलते हैं तो ये महसूस होता है कि आप एक हेल्दी मेंटल स्पेस में हैं, जिससे चीजें बदलती हैं’.
बात करें आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ में एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगी. इसके अलावा वो पहली बार अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी दिखाई देंगी.