नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

अब उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो फैंस को मोटिवेट कर रही हैं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर इस वीडियो में सूर्य को उगते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर आलिया भट्ट ने कैप्शन लिखा, मेरे बहुत ही अस्थिर वक्त वीडियो के खत्म होने के साथ उठो और चमको। आलिया भट्ट की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं जोया अख्तर और मां सोनी राजदान ने कमेंट कर आलिया की तारीफ की है।