पिछले कई दिनों से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अब फैमिली ने वेडिंग सेरेमनी की डेट फिक्स कर ली है। पहले बताया जा रहा था कि दोनों की शादी इसी साल दिसंबर महीने में होगी, लेकिन अब नई वेडिंग डेट सामने आई है।
आलिया भट्ट इन दिनों ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं, लेकिन बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग उनकी शादी को लेकर तमाम तरह के कयास अभी भी लगाए जा रहे हैं। फैंस को उनकी ड्रीमी वेडिंग का बेसब्री से इंतजार है। इन दोनों स्टार्स की तरफ से अभी तक आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन अब शादी की तारीख से जुड़ी एकदम लेटेस्ट खबर सामने आई है।
पहले खबरें आ रही थीं कि ये लवबर्ड्स दिसंबर 2022 में सात फेरे लेंगे, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के घर अक्टूबर 2022 में ही शहनाई गूंजने वाली है। आलिया और रणबीर की शादी पिछले साल ही हो जाती है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये पोस्टपोन हो गई। फिर बताया गया कि इसी साल अप्रैल महीने में दोनों शादी करेंगे, लेकिन अब ये कंफर्म हो गया है कि अप्रैल में भी शादी नहीं होगी, क्योंकि अगला महीना शुरू होने में सिर्फ 20 दिन बाकी रह गए हैं और दोनों परिवारों में किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं हुई है।
अब कपूर और भट्ट फैमिली ने फैसला किया है कि रणबीर और आलिया की शादी इसी साल अक्टूबर महीने में होगी। एक सूत्र के मुताबिक, ‘वास्तव में कोई नहीं जानता कि आलिया और रणबीर की शादी की बात आने पर तारीखें आगे-पीछे क्यों हो रही हैं। जहां तक पाली हिल में कृष्णा राज (उनका घर) के रेनोवेशन की बात है तो ये तैयार नहीं है। ये आज से कम से कम 18 महीने और लग सकते हैं, ताकि किसी को अंदर जाने और रहने के लिए हर तरह से तैयार हो सके।’