बैरिस्टरबाबू’, से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में नजर आ चुकी प्रणाली राठौर को नया शो मिल चुका है। प्रणाली राठौर के नए शो का बीटीएस वीडियो भी सामने आया है। बैरिस्टर बाबू फिल्म एक्ट्रेस प्रणाली राठौर का नया शो दुर्गा है जो कलर्स पर आएगा। नए शो का नया लुक भी सामने आ गया है। नया लुक उन पर काफी जच रहा है।

नए शो में इस एक्टर के साथ करेंगी रोमांस

प्रणाली राठौर के साथ ‘दुर्गा’ सीरियल में आशय मिश्रा नजर आएंगे। आशय मिश्रा ‘अग्निसाक्षी…एक समझौता’ में नजर आए थे। इस शो की डिटेल्स सामने आ गई है प्रणाली राठौर और आशय मिश्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें दोनों ही काफी जच रहे हैं। प्रणाली राठौर एथनिक लुक में नजर आ रही है तो वही आशय मिश्रा का भी स्मार्ट लग रहे हैं।

कई टीवी शो में नजर आ चुकी है प्रणाली राठौर

प्रणाली राठौर कई फेमस टीवी शो में नजर आ चुकी है। प्रणाली राठौर ‘बैरिस्टर बाबू’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार में नजर आई थी। इसके अलावा प्रणाली प्यार पहली बार, क्यों उत्थे दिल छोड़ आया, जगन पूछो प्रेम की शामिल है। प्रणाली राठौर यह रिश्ता क्या कहलाता है अरशद चोपड़ा के साथ नजर आई थी।