देवरिया । समाजवादी पार्टी (सपा) पर देशद्रोहियों के प्रति सहानुभूति बरतने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के आरोपों की कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आतंकवादी सैफ से अपने रिश्ते का खुलासा जनता के बीच करना चाहिये।
बरियारपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए चौहान ने कहा “ सपा दंगा करने वालों और अराजक तत्वों को प्रश्रय देने वाली पार्टी बनकर रह गई है। आतंकवादियों का साथ देने वाला अगर कोई है,तो वह सपा पार्टी है। अब तो यह स्पष्ट है। मुझे तो आश्चर्य लगता है कि वे (अखिलेश) इन आरोपों का उत्तर नहीं दे रहे हैं। ”