डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म के धांसू ट्रेलर को देख सोशल मीडिया पर तारीफों के पूल बांधे जा रहे है। इसी फिल्म से 4 साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन कमबैक कर रही है। पोन्नियन सेल्वन 1 ऐश्वर्या राय की ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें वे डबल रोल प्ले कर रही है। फिल्म में ट्रेलर में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। यूं तो ऐश अपने करियर में कई हिट फिल्में दी, लेकिन पिछले 15 साल की बात करें तो उन्होंने हिट की जगह फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी।
बता दें कि उन्होंने इन सालों में 10 फिल्मों में काम किया, इनमें से 7 बॉक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरी। इनमें से चार फिल्में तो ऐसी थी जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर की थी, फिर भी इज्जत नहीं बच पाई। ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म पोन्नियन सेल्वन इसी महीने की 30 तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके अलावा साउथ फिल्मों के कई सुपरस्टार्स भी हैं।
बात ऐश के पिछले 15 साल के करियर की करें तो उन्होंने 2007 में गुरु, 2008 में ‘जोधा अकबर’ और 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को छोड़ कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। 2008 में आई फिल सरकार राज बॉक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 34.31 करोड़ कमाए। भले ही फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाए लेकिन ओवरआल फिल्म को घोषित किया गया। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन थे। 2019 में आई फिल्म ‘रावण’ सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म को करीब 49.5 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 29.17 करोड़ रुपए की ही कमाई। फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म एक्शन रीप्ले 2010 में आई। 60 करोड़ के बजट में फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने महज 29 करोड़ कमाए।
2010 में ही ऋतिक रोशन के साथ वाली फिल्म ‘गुजारिश’ का बॉक्स आफिस पर बुरा हाल हुआ। 39 करोड़ के बजट में फिल्म ने महज 29. 32 करोड़ रुपए कमाए। गुजारिश के बाद ऐश्वर्या राय करीब 5 साल बाद 2015 में फिल्म ‘जज्बा’ में नजर आई। फिल्म में उनके साथ इरफान खान और शबाना आजमी लीड रोल में थे। 28 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 25 करोड़ रुपए की ही कमाई की। रणदीप हुड्डा के साथ ऐश्वर्या राय फिल्म सरबजीत में नजर आई, जो 2016 में रिलीज हुई थी। 23 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 27 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। 2018 में आई फिल्म फन्ने खां ने बॉक्स आफिस पर 16.73 करोड़ रुपए की ही कमाई की जबकि फिल्म का बजट 38 करोड़ रुपए था। फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे।