नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा और वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 456 दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिवाली के दिन की गई आतिशबाजी से वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार की संभावना है लेकिन स्थिति बहुत खराब बनी रहेगी।
दिल्ली में शनिवार और रविवार को तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है लेकिन अभी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि वायु गुणवत्ता में आगे सुधार होने की संभावना है और सोमवार को वायु गुणवत्ता में बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच सकता है। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रहने के आसार हैं। उसने बताया कि रविवार को सुबह में कोहरा रहेगा, साथ ही कुछ समय के लिए बादल छाए रहेंगे और दिन के समय में तेज हवाएं भी चलेंगी।