ग्वालियर। केन्द्र की सेना भर्ती की नई योजना अग्रिपथ का विरोध आज देश के कई शहरों से होता हुआ ग्वालियर में भी पहुंच गया। आज ग्वालियर के उप नगर मुरार स्थित भर्ती कार्यालय पर लगभग पांच सैकडा युवक एकत्र हुए , और उन्होंने पहले गोला का मंदिर पर हंगामा मचाया ,सडक पर जाम लगाया। उसके बाद बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर तोडफोड की वहीं टायरों को जलाकर रेलवे ट्रेक पर डाल दिया।इतना ही नहीं युवकों ने बिरला नगर स्टेशन से ग्वालियर मुख्य स्टेशन पहुंच कर वहां पर खडी ट्रेन पर पथराव किया । उधर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जहां आंसू गैस के गोले छोडे वहीं हुडदंग मचा रहे लडकों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने अभी तक लगभग आधा सैकडा से कम युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अचानक युवकों का दल मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर एकत्र हुआ। देखते ही देखते लगभग पांच सैकडा युवक एकत्र हो गये। युवकों ने सेना भर्ती कार्यालय से गोला का मंदिर की ओर कूच किया। उधर युवकों ने रास्ते में जहां कुछ टायरों में आग लगा दी। युवक जब गोला का मंदिर पर पहुंचे तो उन्होंने गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंच कर चक्का जाम कर दिया। वहीं पुलिस ने युवकों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों तक से बात नहीं की। युवक गोला का मंदिर से रास्ते में हंगामा करते हुये बसों व अन्य वाहनों के कांच तोडते हुये बिरला नगर रेलवे स्टेशन की ओर बढ गये। युवकों ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने जहां टिकट घर खिडकी पर लगे कांच को तोड डाला वहीं स्टेशन परिसर में लगी यात्रियों के बैठने की बैंचों को उखाड दिया। वहीं जलता टायर ट्रेक पर डालकर फेंक दिया। वहीं कुछ अन्य स्थानों पर आग लगा दी। साथ ही स्टेशन पर लगे डस्ट बिनों को भी तोड डाला। युवकों ने स्टेशन परिसर में लगे पंखों की पंखुडियां भी अपने साथ लाये डंडों से तोडने का प्रयास किया।
बिरला नगर स्टेशन पर पुलिस बल पहुंचा और युवकों को भगाया तो वह सब बिरला नगर रेलवे स्टेशन से पटरी से होते हुये मुख्य ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये और वहां भी पथराव करना तोडफोड करना शुरू कर दिया। इतने में पुलिस ने अतिरिक्त बल भी मौके पर बुलाया। लेकिन युवकों के सिर पर विरोध का जुनून सवार था और उन्होंने एक नंबर सहित चार नंबर रेलवे स्टेशन का टिकट घर के कांच तोड दिये। दो नंबर प्लेटफार्म पर खडी संपर्क क्रांति रेल गाडी पर भी पथराव किया। इसमें वैसे यात्रियों को चोट नहीं आई लेकिन एक यात्री की आंख में कांच जरूर लगा है। रेलवे स्टेशन से युवक पुलिस के भगाने पर चार नंबर प्लेटफार्म से बाहर निकल कर रास्ते में चलते हुये तोड फोड करते हुये गांधी नगर तानसेन रोड पर भागे। बाद में पुलिस ने उनका पीछा कर युवकों को पकडना शुरू किया। पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे। युवक हंगामा करते हुये कुछ लोगों के घरों में घुस गये। वहीं उन्होंने गांधी नगर में लगभग डेढ दर्जन से अधिक चारपहिया वाहनों के कांच तोड दिये। बाद में पुलिस ने घरों में घुस कर हंगामा कर रहे युवकों की तलाश की लेकिन उनमें से कुछ को पुलिस ने दबोच लिया वहीं युवक भाग निकले।
हंगामा कर रहे युवकों ने कवरेज कर रहे फोटो ग्राफरों को भी निशाना बनाना शुरू किया। इसमें एक फोटोग्राफर राजेश जायसवाल के पैर में पत्थर लगा वहीं एक अन्य को भी युवकों के पत्थर से चोट आई है। युवक अपने मुंह पर गमछा बांधे थे और वह नारे लगाने के साथ ही फोटोग्राफरों द्वारा फोटो लेने का भी विरोध कर रहे थे। सब कुल मिलाकर लगभग डेढ घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने चारों तरफ से युवकों को घेरना शुरू किया। लेकिन युवक भाग गये। और हंगामा फिलहाल थम गया। उधर रेलवे ने संपर्क क्रांति के यात्रियों के लिये भोजन पानी की व्यवस्था भी की। क्योंकि यात्री रेलगाडी के खडे होने से बेहाल हो रहे थे। इतना ही नहीं रेलवे ने दिल्ली की तरफ से आने वाली यात्री रेलगाडियों को आगरा में तथा भोपाल की ओर से आने वाली रेलगाडियों को झांसी में ही रोक दिया। इस पूरे हंगामे में कई रेलगाडियां प्रभावित हुई और लगभग ढाई से चार घंटे की देरी से चल पाई। इस दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल भी हेलमेट और बाडी गार्ड पहने हाथों मेंं डंडा लेकर युवकों को घेरते रहे।
बाक्स
उधर शाम को अग्रिपथ योजना के आज हुये हंगामे को देखते हुये आगे की रणनीति के साथ जिला प्रशासन और पुलिस ने एक बैठक आयोजित कर भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने और युवकों के मोव को पहले ही रोकने की योजना बनाना शुरू कर दी है। बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल के अलावा अन्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल हुये।