शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर में बड़े भाई के नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद छोटे भाई ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा गाँव का निवासी उपेन्द्र मिश्रा (27) कल शाम पिकनिक मनाने के दौरान सोन नदी में डूब गया था। उसके सोन नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद छोटे भाई शिवेन्द्र मिश्रा (25) ने भी कल रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।