जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के ओमती के नौदरा ब्रिज स्थित आनंद होटल के पास से कल तीन युवकों ने 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, पूरे शहर के सीसीटीव्ही खंगाल कर, आरोपी युवक उसके दोस्त और युवती को पकड लिया है।
पूरा मामला प्रेेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घरवालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी, जिसके बाद आरोपी युवक और उसके दोस्त ने मिलकर इस पूरे अपहरण कांड को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय युवती अपने घर आनंद होटल के पास मां के साथ थी, तभी कल दबंगों युवकों ने मां के साथ जमकर मारपीट कर युवती को घर से उठा लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक छोटू जैसवाल को युवती के साथ पकड लिया है। इसके अलावा युवक के साथ उसके दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक, अगवा कर युवती को बाइक से इंद्राना ले गया, जहां उन्होंने जूते-चप्पल खरीदे। इतना ही नहीं वहीं से युवती ने अपनी फ्रेंड को फोन किया। जिसके बाद से पुलिस की गठित टीमें लगातार दबिश देकर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रहीं थीं।