अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर काफी बज बना हुआ है। देश-विदेश से शादी में शामिल होने के लिए बड़े बड़े सेलेब्स धीरे-धीरे मुंबई पहुंच रहे हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन की वीडियोज और तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।

ग्रैंड वेडिंग के लिए साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना को भी पहुंचते देखा गया। एक इंस्टाग्राम पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है जिसमें राम चरण को अपनी पत्नी और टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया।आरआरआर एक्टर पूरे ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। साथ में बेटी क्लिन कारा भी उपासना की गोद में नजर आईं। ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। अपने कार में बैठने से पहले कपल ने कैमरे के लिए पोज भी किया।