कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया है। इस दौरान धनश्री वर्मा के चेहरे पर स्माइल देखने को मिल रही थी। एयरपोर्ट से धनश्री वर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया है। इस दौरान धनश्री वर्मा ब्लैक कलर के टैंक टॉप में नजर आई हैं। नो मेकअप लुक और ओपन हेयर में धनश्री को देखा गया। धनश्री वर्मा बहुत खुश नजर आ रही थी उन्होंने हंसते हुए पैपराजी को पोज भी दिए हैं। जब धनश्री से पूछा गया कि वह कैसी है तो उन्होंने कहा,’काम पर जा रही हूं।’ इस दौरान धनश्री वर्मा बहुत ही खूबसूरत लुक में नजर आई है।
युजवेंद्र चहल की क्लास टीचर थी धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प लव स्टोरी थी। धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को डांस सिखाया था इसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और शादी कर ली। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक में फैंस को हैरान कर दिया। दोनों ने अपने तलाक को लेकर रिएक्ट नहीं किया लेकिन क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी।