बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी और फेमस अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भले ही एक्टिंग करियर में अपना नाम ना बना पाई हो लेकिन वह आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। आपको बता दे कि हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। इसी बीच ईशा देओल ने सोशल मीडियापर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें से तहलका मचा दिया है।

ईशा देओल ने शेयर की फोटोज

बॉलीवुड की एक्ट्रेस ईशा देओल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और वह आए दिन अपनी नई-नई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। पति के साथ तलाक के बाद ईशा देओल ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दौरान ईशा देओल को शिमरी ड्रेस में देखा गया है। शिमरी ड्रेस में ईशा देओल को देखकर उनके फैंस दीवानी बन गए हैं।

पति से ले चुकी है तलाक

बॉलीवुड की अभिनेत्री ईशा देओल ने भरत तख्तानी के साथ साल 2012 में शादी की थी। भरत तख्तानी और ईशा देओल की जोड़ी को लोग को पसंद करते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से ईशा देओल और भरत तख्तानी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थी। इसके बाद एक बयान के जरिए ईशा देओल ने अपने फैंस को बड़ी जानकारी दी थी जिसमें ईशा देओल ने बताया कि उनकी भरत तख्तानी के साथ तलाक हो चुका है।