मुंबई। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी आखिरी बार फिल्म रूही में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मिली की शूटिंग पूरी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर  के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

बॉलीवुड में काफी कम समय में अपनी खास जगह बनाने वाली जाह्नवी अब साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए भी तैयार हैं और इस अदाकारा को जिस एक्टर के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने का मौका मिला रहा है वो निश्चित तौर पर जाह्नवी के चाहने वालों को और उत्साहित कर देगा। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो पैन इंडिया के एक बिग प्रोजेक्ट में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर को कास्ट करने किया चर्चा जोरों पर है। साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम निर्देशक बुची बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेने की तलाश में थे और ये तलाश रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी कपूर पर आकर खत्म हो गई है। ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है और कहा जा रहा है जल्द ही इस फिल्म के शूटिंग शुरू हो जायेगी।हालांकि मेकर्स या जाह्नवी की ओर से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक घोषणा या सूचना नहीं दी गई हैं लेकिन बॉलीवुड और टॉलीवुड के गलियारों में ये बातें हो रही हैं।बहरहाल जाह्नवी कपूर का जूनियर एनटीआर के साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू काफी दिलचस्प होने वाला है।बस इंतजार है तो उनके द्वारा किए जाने वाले इस बिग अनाउंसमेंट का।

  बात करें जूनियर एनटीआर की तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर सुर्खियों में है।ये फिल्म कोविड की वजह से अभी रिलीज नहीं हो पाई है लेकिन मेकर्स जल्द ही इस फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी में हैं। जाह्नवी कपूर के करियर की बात करें तो उनकी बकेट लिस्ट में दोस्ताना 2, गुड लक जैरी और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में हैं। वहीं चर्चा ये भी है कि अपने पिता बोनी कपूर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म वलिमै में भी नजर आएंगी। जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के लिए हर रोज कोई न कोई तस्वीर शेयर करती हैं। अपने बोल्ड लुक की वजह से वह हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली जाह्नवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लैक बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसके बाद इंटरनेट पर यूजर्स के दिल की धड़कन बढ़ हुई। एक्ट्रेस की इन फोटोज पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं।