नई दिल्‍ली । अदिति राव हैदरी पिछले कुछ दिनों से संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर छाई हुई हैं। हीरामंडी में बिब्बो जान का किरदार निभाकर अदिति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में अदिति ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान अदिति ने कहा कि रणबीर के साथ काम करना पागलपन जैसा है। जानें रणबीर को लेकर अदिति ने ऐसा क्यों कहा।

रणबीर को लेकर बोलीं

रणबीर कपूर के साथ अदिति ने फिल्म रॉकस्टार में काम किया था जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। अदिति ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा, ‘रणबीर के साथ काम करना पागलपन जैसा है। वह शानदार हैं। अब तक के वह मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं। वह आपको कुछ भी करने के लिए कन्विंस कर सकते हैं।’

रणवीर के साथ की पद्मावत

बता दें कि अदिति, भंसाली के साथ पहले पद्मावत में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। रणवीर को लेकर अदिति ने कहा, ‘मैंने मणि रतनम के साथ लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग खत्म की थी और उसके 3 दिन बाद मैं भंसाली के सेट पर थी। मैं सेट पर गई और देखकर हैरान हो गई थी क्योंकि वो क्या दुनिया थी। मैं काफी खुश हुई थी। मेरा पहला सीन रणवीर के साथ था और वह मुझे देखकर कहते आदू, तुम्हें पता है न तुम एक सपना देख रही हो? वह मुझे जोर-जोर से हिला रहे थे और मुझे एहसास हुआ हां तुम सही कह रहे हो। वो सच में काफी जबरदस्त था।’

भंसाली की तारीफ

इसी दौरान भंसाली को लेकर अदिति ने कहा, ‘मुझे संजय सर से बहुत प्यार है। उनके साथ काम करके मजा आया। उन्होंने हमारे लिए इतना अच्छा माहौल बनाया और वह अपने एक्टर्स और किरदारों से बहुत प्यार करते हैं। सब बोलते हैं कि वह अपने एक्टर्स को कितना चैलेंज देते हैं, लेकिन वह सबसे ज्यादा चैलेंज खुद को देते हैं।’