मुंबई । साड़ियों का अपना अलग ही जलवा है और विभिन्न अवसरों के लिये ये साड़ियां एक शानदार और फैशनेबल परिधान के रूप में मशहूर हंै। फैशन के मामले में लोग अक्सर अपने चहेते किरदारों को फॉलो करते हैं और उनके स्टाइल को अपनाने की कोशिश करते हैं। एंडटीवी की अभिनेत्रियों ने भारतीय टेलीविजन पर साड़ियों के चलन को लोकप्रिय बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

इनमें नेहा जोशी (यशोदा, ‘दूसरी मां’), कामना पाठक (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) शामिल हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, साड़ियों के स्टाइल के मामले में अंगूरी और शुभांगी, दोनों ही उस्ताद हैं (हंसती हैं)। शो में अंगूरी का किरदार पूरी तरह से एक फैशन आइकॉन है, क्योंकि वह मंत्रमुग्ध करने वाली साड़ियों में लिपटी रहती है और हर स्टाइल के साथ उसका प्रयोग तो कल्पना से परे होता है।