मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने व्यस्त शैड्यूल से समय निकालकर अनाथ लड़कियों की शादी कराने के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां वह जलेबी बांटती कैमरे में कैद हुईं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 251 वंचित अनाथ लड़कियों की शादी का आयोजन किया गया। समारोह में उर्वशी ने शिरकत की और वहां उपस्थित लोगों को मिठाई बांटी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सभी को जलेबी परोसती दिखाई दीं। डाकू महाराज की अभिनेत्री हरे रंग के एथनिक परिधान के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहने बेहद खूबसूरत दिखीं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा कि भगवान आपके सभी सपने पूरे करें और हर पल को खुशियों से भर दें। वीडियो के बैकग्राउंड में उर्वशी ने ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा स्टारर अग्निपथ के गाने अभी मुझ में कहीं को भी जोड़ा। उर्वशी का लेटेस्ट वीडियो इंटरनैट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स उनके व्यवहार और प्यार के लिए खूब तारीफ करते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी अपनी हालिया रिलीज ‘डाकू महाराज’ की सफलता से गदगद हैं। उर्वशी वर्तमान में बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।