सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी नो टाइम फोर लव’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल 34 साल की हो गई हैं। 18 दिसंबर, 1987 को मस्कट, ओमान में पैदा हुईं स्नेहा उल्लाल को लोग ऐश्वर्या राय की हमशक्ल भी कहते हैं। कहा जाता है कि सलमान खान ने उन्हें इसी वजह से अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया था। हालांकि, कुछेक फिल्मों में काम करने के बाद स्नेहा को एक ऐसी बीमारी हो गई, जिसके चलते उन्हें कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फिल्मों से लंबा ब्रेक लेना पड़ा।

स्नेहा उल्लाल ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वो करीब 4 साल तक एक गंभीर बीमारी से जूझती रहीं। इस बीमारी के चलते स्नेहा इतनी कमजोर हो गई थीं कि आधे घंटे से ज्यादा अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं रह पाती थीं। स्नेहा उल्लाल के मुताबिक, वो एक तरह के ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित थीं, जो ब्लड रिलेटेड बीमारी है। इसकी वजह से वो बेहद कमजोर हो गई थीं और ज्यादा देर तक खड़ी नहीं रह पाती थीं। हालांकि, अब स्नेहा पूरी तरह ठीक हैं। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘बेजुबान इश्क’ में नजर आईं थी।

स्नेहा ने बताया था कि मेरी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब मैं इतनी कमजोर हो गई थी कि एक एक्ट्रेस के तौर पर खरी नहीं उतर पा रही थी। यहां तक कि मुझे चलने, डांस करने और लगातार शूटिंग करने में भी काफी तकलीफ होती थी।  इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुझे काम से ब्रेक लेकर अपनी बीमारी का इलाज कराना चाहिए, क्योंकि मैं हर दूसरे दिन बीमार पड़ रही थी। मैं इंडस्ट्री छोड़कर नहीं गई थी, बल्कि बीमारी की वजह से कुछ दिनों का ब्रेक लिया था।

बता दें कि स्नेहा को सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की हमशक्ल माना जाता है। कहा जाता है कि उनकी इसी खूबी के चलते सलमान उन्हें फिल्मों में लाए थे। इतना ही नहीं, फिल्मों से दूर रहने पर स्नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि भले ही उनके पास लंबे समय तक काम नहीं था, लेकिन वो कभी काम मांगने सलमान के पास नहीं गईं।

स्नेहा उल्लाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘लकी’ फिल्म को लेकर जब मैं सलमान खान से मिलने पहली बार उनके घर पहुंची तो उनके डॉग्स मुझे देखकर भोंकने लगे। मैं भी थोड़ी घबराई। सलमान के डॉग्स को लगा कि शायद ऐश्वर्या हैं। सलमान ने डॉग्स को कुछ कहा और उन्होंने भोंकना बंद कर दिया। सबको ऐसा लगता है कि मैं ऐश्वर्या जैसी दिखती हूं।
 
बता दें कि स्नेहा फिल्म ‘लकी’ से ही चर्चा में आईं। स्नेहा के मुताबिक, जब यह फिल्म आई थी तब मैं काफी छोटी (18 साल) थी। मेरी पढ़ाई भी फिल्म के कारण बीच में छूट गई थी। फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद साउथ में बिजी हो गई। वहां काम ज्यादा था।

स्नेहा उल्लाल की प्राइमरी एजुकेशन इंडियन स्कूल, मस्कट और इंडियन स्कूल, सालाह (ओमान) से हुई। बाद में वे मां के साथ मुंबई आ गईं और डुरेलो कॉन्वेंट हाई स्कूल में एडमिशन ले लिया। वे वर्तक कॉलेज, मानिकपुर, महाराष्ट्र की स्टूडेंट भी रही हैं।

स्नेहा ने ‘लकी…’ के बाद ‘आर्यन’ (2006), ‘जाने भी दो यारों’ (2007), ‘काश मेरे होते’ (2009), ‘क्लिक’ (2009) और ‘बेजुबान इश्क’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। 2008 में तेलुगु फिल्म ‘Ullasamga Utsahamga’ से स्नेहा ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। इसके बाद ‘किंग’, ‘Varudu’, ‘Simha’ और ‘Action 3D’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।