कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड तस्करी के आरोप में जेल में बंद होने के बाद सेशन्स कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। अदालत ने अभिनेत्री की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। यह रान्या राव के लिए तीसरी बार है, जब निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज किया है। अब रान्या राव के पास एक विकल्प बचा है कि वह अपनी जमानत याचिका को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। उनके वकील इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में अपील करने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि रान्या राव को गोल्ड तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जेल भेजा गया था। मामले में जांच जारी है और इस बीच उनकी जमानत को लेकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।