मुंबई । एक्ट्रेस जब मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय थीं और लाइफस्टाइल से जुडे़ शोज होस्ट कर रही थीं, तब डायरेक्टर से उन्हें एक मलयालम फिल्म का ऑफर मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. एक्ट्रेस के पास बड़े सितारों के साथ एक्टिंग के कई ऑफर आने लगे. वे फिल्म-दर-फिल्म मशहूर होती गईं. आज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं. लोग उन्हें प्यार से लेडी सुपरस्टार बुलाते हैं. वे इंडिया की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
लेडी सुपरस्टार साउथ सिनेमा की एकमात्र हीरोइन हैं, जिन्हें 2018 की फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था. एक्ट्रेस का जन्म और परवरिश एक ईसाई परिवार में हुई थी, लेकिन 2011 में एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म को अपना लिया. अगर आप अभी तक नहीं समझे, तो बता दें कि हम नयनतारा की बात कर रहे हैं.
नयनतारा ने 2011 में चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म को अपनाया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें धर्म परिवर्तन का जो प्रमाणपत्र दिया गया, उसमें उनका स्टेज नाम नयनतारा ही आधिकारिक तौर पर दर्ज है.
नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक खास गाने में परफॉर्म करने का मौका मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने उसे ठुकरा दिया. हालांकि, उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. वे ‘जवान’ के लिए करीब 11 करोड़ रुपये फीस चार्ज करके साउथ सिनेमा की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं.
39 साल की नयनतारा ने मलयालम फिल्म ‘Vismayathumbathu’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 2011 में फिल्म ‘श्री रामा राज्यम’ में काम करने के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने का मन बना लिया था. नयनतारा एक्ट्रेस होने के अलावा एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने लिप बाम कंपनी में निवेश भी किया हुआ है.
नयनतारा ने हाथ पर प्रभुदेवा के नाम का टैटू गुदवाया हुआ था, जिसे ब्रेकअप के बाद बदलवा दिया. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर विग्नेशन शिवन से 2022 में शादी की थी. एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों की मां बनीं, तो लोगों ने उनकी काफी आलोचना की.