बांग्लादेशी मॉडल और अभिनेत्री मेघना आलम को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी बीते बुधवार 09 अप्रैल को हुई। उन पर देश को खतरे में डालने का आरोप है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेशी मॉडल और अभिनेत्री को देश के स्पेशल पावर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें सऊदी अरब के साथ बांग्लादेश के संबंधों को खराब करने की कथित कोशिश के लिए जेल भेजा गया है।

मेघना साल 2020 में मिस अर्थ बांग्लादेश का खिताब जीत चुकी हैं। बांग्लादेश पुलिस ने बीते बुधवार देर रात मेघना के घर छापा मारने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। उस वक्त वे फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थीं और अपनी बेगुनाही का दावा कर रही थीं। मेघना की गिरफ्तारी की वजह सऊदी अरब के शादीशुदा राजनयिक के साथ उनके कथित रिलेशनशिप से भी जुड़ा बताया जा रहा है। मेघना ने एक सऊदी राजनयिक पर एजेंसियों की मदद से उन्हें चुप कराने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं, राजनयिक ने मेघना पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
मेघना की गिरफ्तारी का मुद्दा बांग्लादेश में चर्चा में है। वहीं, उन्हें जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उस पर आक्रोश भी है। तमाम लोगों ने मेघना की गिरफ्तारी के तरीके की आलोचना की है। मेघना को फिलहाल 30 दिनों के लिए हिरासत में भेजा गया है। कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले मेघना फेसबुक लाइव वीडियो में अपनी बेगुनाही की बात कर रही थीं। हालांकि, फिलहाल वह वीडियो डिलीट कर दिया गया है।