नई दिल्ली : 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने जैकलीन को अदालत में निजी तौर पर कोर्ट में उपस्थिति से छूट की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की सुनवाई को भी स्थगित कर दिया है.

बता दें, 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी. इस केस में पूर्व में ठग सुकेश ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को लेकर दावा करते हुए कहा था कि नोरा को जैकलीन से जलन होती थी. सुकेश ने ये भी दावा किया कि नोरा को उसने 2 करोड़ रुपये की कीमत के बैग दिये थे. सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी वकीलों के माध्यम से एक चिट्ठी लिखी थी.

इस खत में उसने नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर आरोप लगाए थे. नोरा जैकलीन के खिलाफ उसका ब्रेनवॉश करती थी. नोरा चाहती थी कि सुकेश जैकलीन को छोड़कर उसे डेट करे. सुकेश ने चिट्ठी में बताया कि नोरा उसे हर्म्स बैग और गहनों का फोटो भेजती रहती थी, जो उसे चाहिए होते थे. मैंने उसे दिए भी और वो आज भी उन्हें इस्तेमाल कर रही है.