देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ग्रैंड इवेंट में शामिल हों और इसलिए आज 10 दिसंबर को पीएम को इनवाइट करने के लिए प्राइवेट प्लेन से ये पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा. कपूर परिवार के चेहरे पर देश के प्रधानमंत्री से मिलने की उत्सुकता नजर आ रही थी. वहीं, दूसरी तरफ करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेड रंग के सलवार सूट में नजर आ रही करीना पूछ रही हैं कि प्रधानमंत्री के घर पहुंचने में कितना समय लगेगा? करीना के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. करीना के साथ उनके पति और एक्टर सैफ अली खान भी पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं.

जानें कौन कौन पहुंचा दिल्ली

कपूर परिवार की बात करें तो रणबीर कपूर, उनकी पत्नी  और मां नीतू कपूर, करीना कपूर, उनकी बहन करिश्मा कपूर और पति सैफ अली खान, रणबीर के कजिन आदर जैन, उनकी भाभी अनीसा मल्होत्रा और पिता मनोज जैन फिलहाल पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. पीएम से मिलने के बाद ये पूरा परिवार प्राइवेट प्लेन से फिर मुंबई लौट आएगा.सिर्फ कपूर परिवार ही नहीं पूरी इंडस्ट्री राज कपूर के 100वीं जयंती के लिए उत्सुक हैं. इस खास मौके 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत के 40 शहरों में और कुल मिलाकर 135 सिनेमाघरों राज कपूर की कुछ मशहूर फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई है. तीन दिन तक थिएटर में फिर से रिलीज होने वाली फिल्मों में श्री 420, मेरा नाम जोकर, बरसात, आग, आवारा जैसी कई क्लासिकल फिल्मों का नाम शामिल है.