नई दिल्ली। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14,18,227 तक पहुंच गयी है। इस दौरान इस जानलेवा वायरस से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 25,107 पर बरकरार है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सक्रिय मामले 275 बढ़कर 6,654 रह गये हैं तथा आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,758 हो गया है। राज्य में अभी तक 27,02,588 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 315 बढ़कर कुल 6,989 हो गये हैं। राज्य में सात और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,765 हो गया है। वहीं अब तक 27,03,196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 32 घटकर 1,081 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,61,405 हो गयी है, जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 14493 तक पहुंच गई है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 3,563 हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,025 हो गया है। वहीं 6,73,999 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 1,049 बढ़कर 8,776 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 12 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19,757 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 16,06,501 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पूर्वोतर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 88 बढ़कर 1,658 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,39,200 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 542 पर बरकरार है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 134 बढ़कर 597 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,93,800 हो गयी है तथा इस दरयमियान किसी की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13,600 पर स्थिर है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 133 बढ़कर 582 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,87,368 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16,644 दर्ज किया गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले 469 बढ़कर 2,371 हो गये हैं तथा अब तक 8,18,589 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा दो बढ़कर 10,118 हो गया है।
बिहार में 118 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 334 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,14,308 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 12096 पर स्थिर है।