उरई। उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन में कोच कोतवाली थानाक्षेत्र में एक युवती पर हुए एसिड एटैक मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया जिसमें बताया गया कि युवती के जीजा के इशारे पर ही इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि 21 सितंबर को कोच कस्बा निवासी चंद्र प्रकाश सैनी की पुत्री पर अज्ञात हमलावरों ने एसिड एटैक किया था और सैनी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ याचिका दी थी।। युवती के ऊपर एसिड अटैक की घटना को गंभीरता से लेते हुए लेते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए 06 टीमों का गठन किया गया। सर्विलेंस टीम सहित सभी पुलिसकर्मियों ने गंभीरता और तेजी से काम करते हुए कोरोसिव केमिकल अटैक की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को बेनकाब कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया युवती के एसिड अटैक करने का षड्यंत्र युवती के जीजा ने ही रचा था । इस काम के लिए उसने कुछ अपराधियों को भारी भरकम सुपारी भी दी थी साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए अपने मित्रों का भी सहयोग दिया । घटना के तुरंत बाद सभी टीमें जनपद झांसी, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, मध्य प्रदेश में दबिश दे रहीं थीं। लगभग 50 संदिग्धों से पूछताछ साथ ही सीसीटीवी कैमरा के 45 फुटेज देखने के बाद घटना में शामिल सभी अपराधियों के नाम सामने आ गए ।
अधीक्षक ने बताया मुखबिर की सूचना पर पंकज उर्फ प्रेम नारायण सैनी निवासी नारायणपुर कोतवाली औरैया पीड़तिा का जीजा संजय पाल उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र आसाराम निवासी रायपुर कोतवाली औरैया, विनय पुत्र मनीष सिंह निवासी पुरवा चंदेल हैदरपुर थाना ,अजीतमल गौरव यादव पुत्र मोहन चंद्र सुरजीत पुरा थाना भरथना जिला इटावा को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार व 25000 रूपये नगद बरामद किये। गिरफ्तार किए गए लोगों से गहन पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर पुत्र अंगद सिंह यादव निवासी थाना भरथना, ऋषभ पुत्र अरविंद निवासी थाना भरथना, चेतन यादव पुत्र निर्भय सिंह बमोरी थाना औरैया, रोहित पुत्र सर्वेश निवासी कल्पना नगर कस्बा कोतवाली भरथना भी घटना में शामिल थे अत: इन लोगों की भी तलाश की जा रही है। इन चारों की तलाश की जा रही है।
युवती के जीजा ने बताया कि घटना को अंजाम देने में ऋषभ और गौरव का मुख्य रूप से हाथ था ,इन्हीं दोनों ने युवती पर तेजाब फेंका था। जीजा ने युवती की दुकान पर एक माइक्रोफोन लगाया था जिसकी मदद से वह अपने मोबाइल पर पूरी घटना को लाइव देख रहा था। हांलाकि एटैक की यह घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गयी थी इसी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ हो पायी है। जीजा और इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों ने स्वीकार किया कि सौदा सात लाख में तय हुआ था जिसमें दो लाख एडवांस और पांच लाख एटैक के बाद दिये जाने थे। एक सवाल के जवाब में अधीक्षक ने बताया विनय एवं गौरव का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़तिा को अनुकंपा राशि एक लाख और विवेचना के दौरान दो लाख रूपये आरोप पत्र दाखिल होने के बाद दिलवाने की सिफारिश की जायेगी।