इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, हमले के दौरान अपनी बहने को बचाने आया भाई पर भी पागल आशिक ने कई वार कर दिए। इस हमले में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, युवती के दोनों गाल पर 45 टांके लगे हैं। वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह पूरा मामला इंदौर के आजादनगर का है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक युवती अपनी शादी के 3 साल बाद अपने मायके आजाद नगर आई थी। इसी दौरान सिरफिरे ने युवती को किसी और के साथ देख लिया। इसके बाद सिरफिरे आशिक ने देर शाम घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया। चेहरे को निशाना बनाकर किए गए हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर भाई बचाने आया तो सिरफिरे युवक ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग आए तो सिरफिरा आशिक भाग गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने देर रात आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि कई सालों बाद युवती को देखा और देखते ही उसे गुस्सा आ गया, वह उसे बेइंतहा मोहब्बत करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने किसी और से शादी कर ली थी। फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।