शहडोल | जिले यूपी की तर्ज पर कट्टे की नोक पर अपहरण का एक मामला सामने आया है। जहां अपने दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी मानने जा रहे युवक को मारुती ब्रजा कार में सवार किडनैपरों ने कनपटी में देशी बंदूक ( कट्टा) अड़ाकर जबरन यूपी के प्रयाग लेजाकर फिरौती की मांग कर अपहृत युवक के मोबाइल में 50 हजार रु ट्रान्सफर कराए, शहडोल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक लाकर अपहरण करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार के लिया है वही 4 अन्य बदमाश फरार है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है, वही इस अपहरण के मामलें को पुलिस युवकों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला भी बता रही है ।
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ निवासी 21 वर्षीय अर्पित द्विवेदी अपने साथी सुभाष तिवारी के साथ मोटरसाइकिल से किसी परिचित के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान जब वह बरकछ तिराहे के पास पहुंचा तभी उनका पीछा कर रही एक ग्रे रंग की मारुती ब्रेजा कार सवार पांच बदमासो में से एक ने कट्टा निकालकर अर्पित को धमकाया और कट्टा अड़ाकर जबरन यूपी के प्रयाग लेजाकर फिरौती की मांग कर अपहृत युवक के मोबाइल में 50 हजार रु ट्रान्सफर कराए, इस दौरान किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे अर्पित के दोस्त सुभाष ने अर्पित के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
मामलें की पुलिस में शिकायत की, जिस पर से ब्यौहारी पुलिस की दो टीमें बनाई गईं, जो साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैक करते हुए प्रयागराज के शंकरगढ़ पहुंचीं, पुलिस ने घेराबंदी कर गैरेज से अर्पित को छुड़ाया और एक आरोपी शुभम कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में शुभम ने बताया कि इस वारदात में उसके साथी छोटा पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, शनि और रवि भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। वही इस अपहरण के मामलें को पुलिस युवकों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला भी बता रही है ।