ग्वालियर। ग्वालियर जिले में हनी ट्रैप मामले में फंसकर ब्लैकमेल से परेशान एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना जिले के डबरा की है। दो दिन से गायब युवक का शव अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर की दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। खुलासा हुआ कि मृतक को पास की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस ने महिला और उसके पति और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जवाहर कॉलोनी में रहने वाली अनीता वाल्मीकि द्वारा अपने और संतोष के साथ के अश्लील वीडियो रिर्काड कर लिए थे। इसके बाद इन्हीं वीडियो के आधार पर वह अपने पति रामेश्वर साहू, पुत्र मुन्ना वाल्मीकि के साथ मिलकर उसे ब्लैकमैल कर रुपये की लगातार डिमांड करने और न देने पर इन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। डरकर युवक उन्हें 20 हजार रुपये वह दे चुका था, लेकिन वह धमकाकर और रुपये मांग रहे थे।

पुलिस को यह भी पता चला कि महिला अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर कई लोगों के इस प्रकार के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। पुलिस को उसमें मोबाइल से कुछ और वीडियो भी मिले हैं। वीडियो बनाने के लिए उसका पति व पुत्र मोबाइल छिपाने का काम करते थे। फिलहाल, सिटी थाना पुलिस अनीता, रामेश्वर और मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बताया गया कि डबरा शहर की अंबेडकर कॉलोनी की गली नंबर 6 निवासी संतोष जाटव (40) पुत्र ओमकार जाटव पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है। रविवार दोपहर वह बिना बताए घर से गायब हो गया था।सोमवार को सिटी थाने पहुंचकर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज उसकी पत्नी गिरजा फोन पर बात करते हुए दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे के पास पहुंची तो उसकी नजर कमरे की खिड़की पर पड़ी। खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो संतोष फांसी पर लटका हुआ था।