रीवा. एमपी के रीवा स्थित कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर लटक गया, इसके पहले उसने कहा कि मैं मर रहा हूं, तुम खुश रहना, मैं मर जाऊं तो मेरा चेहरा देखने मत आना. मुझे अफसोस है कि मैंने तुमसे प्यार किया.
युवक ने वीडियो कॉल यह सबकुछ कहने के बाद फांसी लगा ली. युवक द्वारा फांसी लगाने की खबर उसकी प्रेमिका ने ही घर वालों को दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंच गई. पड़ोसियों, परिजनों व प्रेमिका सहित दो युवतियों ने ही चाकू से काट कर फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद घसीट कर थोड़ी दूरी पर ले गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्हे पूछताछ में युवक के भाई विक्की ने बताया कि भाई रवि के एक युवती से लम्बे समय से प्रेमसंबंध रहे. दोनों के बीच शादी की बातचीत भी चल रही थी, इस दौरान युवती के किसी और युवक ने प्रेमसंबंध हो गए, इस बात का पता चलने पर रवि का युवती से विवाद भी हुआ.
आज विक्की जब पत्नी के साथ कटनी में था, इस दौरान युवती का फोन आया और कहा कि आपके भाई ने मुझे वीडियो कॉल कर लाइव फांसी लगा ली है. इसके बाद निर्माणाधीन भवन पहुंचे पड़ोसियो की मदद से चाकू से फंदा काटकर उतारा है. घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका संदिग्ध परिस्थितियों में मौके से भाग गई. उन्होने यह भी आरोप लगाए है कि युवती ने पहले तो युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाया इसके बाद शादी का झांसा देकर किसी और युवक से संबंध बना लिए. इस बात से रवि इतना टूट गया था कि उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.