ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार-बार खराब होने से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने शोरूम के बाहर ही हथौड़ा मार-मारकर उसे तोड़ दिया और उसे वहीं छोड़कर चला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि एक ही परेशानी बार-बार आने के बाद भी सर्विस सेंटर वाले स्कूटर को ठीक नहीं कर पा रहे थे, इसी बात से नाराज युवक ने अपना सारा गुस्सा गाड़ी पर निकालते हुए उसे हथौड़े से तोड़ डाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर में भिण्ड रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास रहने वाले 22 वर्षीय शिवम गुर्जर ने जनवरी 2024 में OLA कंपनी का बैटरी वाला ई-स्कूटर फाइनेंस कराया था। इसके लिए उसने कंपनी के शोरूम पर 50 हजार का डाउन पेमेंट किया था। स्कूटर की कीमत 1.7 लाख रुपए थी, लेकिन फाइनेंस कराने के बाद वह उसे 2 लाख 10 हजार रुपए का पड़ा था। युवक ने बताया कि वो एक गैराज चलता है और उसने EMI (किश्तों) पर OLA का यह स्कूटर लिया था, लेकिन वह बार-बार खराब हो रहा था।
खरीदने के दो महीने बाद ही होने लगा बंद
स्कूटर खरीदने के 2 महीने बाद ही उसमें अलग-अलग तरह की परेशानियां आने लगीं। वह हर कभी रास्ते में बंद हो जाता था। इसके बाद युवक उसे शोरूम पर लेकर जाता तो सर्विस सेंटर के कर्मचारी उसे ठीक कर देते थे, लेकिन दो दिन बाद ही वह फिर से खराब हो जाता था, जिसके चलते वह बार-बार शोरूम के चक्कर लगाकर परेशान हो रहा था।
‘शोरूम वालों ने नहीं सुनी मेरी बात’
शिवम ने शोरूम के अधिकारियों से भी इस बात की शिकायत की पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में कम्पनी की सर्विस से परेशान होकर वह अपने स्कूटर को शोरूम के बाहर लेकर पहुंचा और उसी पर अपना गुस्सा निकालते हुए उसे हथौड़े से तोड़ना शुरू कर दिया। स्कूटर को तोड़ने के बाद वह उसे शोरूम के बाहर ही उसे छोड़कर चला गया था।
शोरूम संचालक बोले- ठीक करके देंगे
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी थाने पर शिकायत करने कोई आया नहीं है अगर आता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं शोरूम संचालक अर्पित गोयल ने कहा कि ठीक करने के लिए हमने मना नहीं किया था, अप्रूवल आने के बाद ठीक करने के लिए कहा था। अब घटना के बाद शोरूम संचालक ई-बाइक को ठीक करके देने की बात कर रहे हैं।