इंदौर। धार के युवक युवती भागकर इंदौर आए और एक कन्सट्रक्शन साइड पर काम कर रहे थे। युवती ने जहर खाकर जान दे दी।
22 साल की मीना नामक युवती को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मीना मूल रूप से धार की रहने वाली थी। वह दो दिन पहले ही शाहिद नामक युवक के साथ भागकर इंदौर आई और खुडैल में एक कन्ट्रक्शन साइड पर काम पर लगे थे। कन्ट्रक्शन साइड के मैनेजर का कहना है कि शाहिद की मां ने ही दोनों को काम पर लगवाया था। परसों की शाहिद की मां बोल रही थी कि मीना को घर पहुंचा देंगे। इसके बाद कल मीना ने जहर खा लिया। पता लगाया जा रहा है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। उधर 26 साल के दीपक पिता रमेश निवासी न्यू गौरी नगर और 18 साल की एक युवती निवासी खंडवा को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दीपक शादीशुदा है। वह युवती के साथ तीन दिन पहले लापता हुआ थ ा। युवती के भाई ने भी युवती की गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी