इंदौर। परमल फैक्ट्री में काम कर रही एक महिला की मशीन के पट्टे में आने से मौत हो गई। वह चार दिन पहले ही काम पर आई थी।

चंदन नगर पुलिस ने बताया कि धार रोड स्थित जवाहर टेकरी पर गिरधारीलाल एंड संस नाम से परमल बनाने की फैक्ट्री है, जहां अन्य मजदूरों के साथ राजकुमारीबाई भी काम करने जाती थी। कल शाम को वह मशीन के पास पड़ी झाड़ू उठाने लगी, तभी उसके सिर पर बंधा दुपट्टा मशीन में उलझ गया और दुपट्टे के साथ राजकुमारी को भी मशीन ने खींच लिया। घटना के दौरान राजकुमारी का पति भी वहीं मौजूद था। उसने पत्नी को मशीन में उलझते देख शोर मचाया और फिर मशीन बंद की गई, लेकिन तब तक गंभीर चोटें लगने के चलते राजकुमारी की मौत हो चुकी थी।

ट्रैक्टर ने दो नाबालिगों को मारी टक्कर, एक की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से दो नाबालिग राहगीर घायल हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि हादसा गोकुलधाम कॉलोनी के सामने हुआ। एक ट्रैक्टर, जो पानी का टैंकर लेकर जा रहा था, के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर 17 वर्षीय अन्नपूर्णा सिंह को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने के चलते अन्नपूर्णासिंह की मौत हो गई, जबकि आदर्श नामक एक नाबालिग हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर वाले पर केस दर्ज कर लिया है।