जबलपुर : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पद से टकराती हुई रांग साइड आकर बस से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 06 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो घायल हो गई। सभी कर्नाटक राज्य के है। हादसे की खबर लगते ही प्रशासन वहां पहुंचा। पिछले दिनों इसी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।
सुबह सुबह हुआ भीषण हादसा
हादसा जबलपुर जिले के सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा बायपास पर सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। क्रेन की मदद क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया। हादसे में घायलों को इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे है। पुलिस के मुताबिक तूफान जीप गलत दिशा में घुस आई और एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी जा रही थी। सिहोरा हॉस्पिटल में सभी 06 मृतकों के शव रखे है।सभी को सूचना दी जा चुकी है।
इनकी हुई मौत
सड़क हादसे में वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम, ‘कर्नाटक , बासविराज कुरती, निवासी गंगोंक . बालचंद्रा , राजू , सुनील और वीरना की मौत हो गई। इसमें. सदाशिव कुमार (59) निवासी कर्नाटक गंगक और मुस्तफा घायल हुए है।
पिछले दिनों इसी सड़क मार्ग पर एक ट्रेवलर और ट्रक की टक्कर हुई थी।जिसमें आंध्रप्रदेश के हैदराबाद के 7 लोगों की मौत हुई थी। ये सभी प्रयागराज से लौट रहे थे।